कई बार अभियान चलाने के बाद भी नगर नही हो पा रहा अतिक्रमण मुक्त

Dec 10, 2024 - 22:55
 0  8
कई बार अभियान चलाने के बाद भी नगर नही हो पा रहा अतिक्रमण मुक्त
जालौन। नगर की जनता को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। हालांकि यह बात और है कि अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः नगर की सड़कों पुनः अतिक्रमण पसर गया। नगर की जनता को जाम की समस्या से काफी समय से निजात नहीं मिल पा रही है। जाम की समस्या का प्रमुख कारण दुकानदारों और ठेले ठिलिए वालों का सड़क तक किए जाने वाला अतिक्रमण है। हालात यह है कि जाम के झाम के चलते अक्सर दुकानदारों और वाहन चालकों के बीच झगड़े तक की नौबत आ जाती है। झंडा चौराहे के चारों ओर, पत्थर वाली गली, सब्जी मंडी, पानी की टंकी के पास अतिक्रमण की सबसे अधिक समस्या है। यहीं पर अक्सर जाम की भी स्थिति बनती है। नगर की सड़कों पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नायब तहसीलदार संदीप गुप्ता के नेतृत्व में इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे व नगर पालिका जेई प्रवीण कुमार व पालिका टीम ने नगर पालिका परिषद के सामने, झंडा चौराहा के चारों ओर, पत्थर वाली गली और सब्जी मंडी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। नगर पालिका की टीम को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाते देख ठेले ठिलिया वाले तो एक तरफ हट गए। टीम ने नगर में घूमकर अस्थाई अतिक्रमण हटवाया। साथ ही आइंदा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी। लेकिन इस समय सहालग का समय होने के चलते टीम के जाते ही पुनः दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया। जिसके चलते लोगों को एक दो घंटे ही अतिक्रमण से राहत मिल सकी। दोपहर बाद पुनः नगर की सड़कों पर अतिक्रमण पसरा नजर आने लगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow