जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्म दिवस को सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए किया गया रक्तदान
उरई(जालौन)उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी उरई के तत्वाधान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष / सांसद यूपीए अध्यक्ष /श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिन सामाजिक सद्भावना दिवस रूप में मनाया गया। इसअवसर पर एक रक्तदान का शिविर का: आयोजन जिला चिकित्सालय उरई मैं प्रात 10 बजे ब्लड बैंक के संरक्षण में डॉ अरविंद श्रीवास्तव ब्लडबैंक विभाग H,O,D, के संरक्षण में संपन्न हुआ।जिसमें राजकुमार वर्मा महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी गुड्डू रिजवी उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी सुजीत श्रीवास्तव महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी सिद्धार्थ दिवालिया पूर्व प्रत्याशी विधानसभा आदि लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश-प्रदेश का माहौल भाजपा सरकार खराब कर रही है यह देश हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी का देश है सभी मिलजुल कर रहते हैं देश की आजादी में सबकी बराबर की भागीदारी वह कुर्बानियां रही है किंतु भाजपा बटेंगे तो कटेंगे इस प्रकार की भी बेमनुष्यता फैलाकर आपस में लाडवा कर बांटने का काम कर रही है कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की मानसिकता को कभी भी बढ़ावा नहीं देने देगी। आज श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में इसलिए मनाया जा रहा है जिसमें लोगों को आपस कोई भेदभाव ना रहे जैसे कि सदियों से हमारे देश में होता रहा है। भाजपा सरकार को यह बताना चाहिए कि बेरोजगार लोगों को रोजगार कैसे प्राप्त हो शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को रोजगार परक शिक्षा कैसे दी जाए तथा किसानों को एस एसपी का कानून बनाया जाए वह आम जनमानस को सिर्फ राशन से ही ना बहलाकर और भी रोजगार की व्यवस्था की जाए/ आज हम सबको भाईचारा बनाए रखने की आवश्यकता है जिससे भाजपा के आपस में बंटवारा करने की मंसूबे पूरे ना हो सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चौधरी श्याम सुंदर शहर अध्यक्ष डाँ रिहान सिद्दीकीराजेश मिश्रा पिरोना अशोक द्विवेदी सिद्धार्थ दीवोलिया राजकुमार वर्मा नफीस पठान मुख्तार माइकल गुलाब खान गुड्डू रिजवी राजीव तिवारी कासिम मंसूरी अमित मोहम्मद इसरार बजीदा मुख्तार माइकल बाबू खान मंसूरी हीराचंद हौसला शेर खान पचोकरा गुलाब खान संजीव तिवारी सीटू एडवोकेट आदि कांग्रेस जनता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?