जिला प्रभारी/गन्ना विकास राज्य मंत्री रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिले के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

Nov 27, 2024 - 18:34
Nov 28, 2024 - 08:28
 0  25
जिला प्रभारी/गन्ना विकास राज्य मंत्री रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिले के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

उरई(जालौन)। प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उ०प्र० श्री संजय सिंह गंगवार ने जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, ब्लाक प्रमुख जालौन राम राजा निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री जी ने विभिन्न विभागों द्वारा विकास, निर्माण एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनपद की दूसरी रेंक प्राप्त होने पर सभी सम्बंधित अधिकारियों को बधाई दी और जिन विभाग की प्रगति सन्तोषजनक न होने पर प्रगति में सुधार हेतु निर्देशित किया। मा० प्रभारी मंत्री जी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योजनाए संचालित है, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे तथा आम जनमानस में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण उनके विभाग से सम्बंधित योजनाओं के आच्छादन एवं प्रगति की गुणवत्ता का निरीक्षण गॉव में जाकर करते रहें तथा लाभार्थियों का फीड बैक भी अवश्य प्राप्त करे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित नए मानक के अनुसार जनपद, विकास खंड एवं ग्राम स्तर पर बैठक कर पूर्ण निष्पक्षता के साथ पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। मंत्री जी ने कहा कि सभी गरीब एवं कमजोर व्यक्तियों को, जिनके पास आवास नहीं है उनको आवास का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए, यही शासन की मंशा है। उन्होंने निर्देशित किया कि विद्यालयों में मानक के अनुरूप सभी बिंदुओं पर कायाकल्प का कार्य कराए जाए, साथ ही सभी विद्यालयों को बेसिक सुविधाओं से आच्छादित करने की कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाए। प्रभारी मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की मंशा के अनुसार जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं और जितनी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों दिया जा रहा है उनका प्रचार प्रसार भी कराया जाए साथ-साथ योजना का भी प्रचार प्रसार कराया जाए। जल निगम की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री जी ने अधिशाषी अधिकारी जल निगम को निर्देशित किया गया कि पानी सप्लाई के पाइप की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही साथ सड़कों को तोड़कर जो पाइप डाल रहे हैं उन सड़कों को ससमय रिस्टोर कर दिया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री जी ने निर्देशित किया कि मरीजो को बेहतर ईलाज मुहैया कराया जाए, मरीजो और उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, साथ ही कहा कि कोई भी चिकित्सक अस्पताल के बाहर की दवा न लिखे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियो का बेहतर ईलाज किया जाए, अगर पात्र व्यक्ति आयुष्मान योजना से वंचित है तो उसका आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन करके उसका ईलाज तत्काल किया जाए। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं में पात्रता की जांच करते हुए इसका विशेष ध्यान रखा जाए की कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। पात्र लाभार्थियों की सूची बना कर नियमानुसार उनको आच्छादित किया जाए। विभिन्न पेंशन योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को समय से पेंशन उनके बैंक खातों में ट्रान्सफर कर दिया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का शत- प्रतिशत ई0के0 वाई0सी0 सुनिश्चित करा ली जाए, जिससे कोई भी लाभार्थी के0वाई0सी0 के अभाव में लाभ से वंचित न होने पाये। उन्होंने कहा कि जनपद के शहर, निकायों एवं गॉवों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जाए तथा सफाई कर्मियों के कार्यो की भी समीक्षा की जाए। मनरेगा के माध्यम से महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिया जाए। प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य जनपद जालौन का सर्वांर्गीण विकास, भ्रष्टाचार मुक्त कार्य के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराना एवं नियमानुसार पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। किसी भी स्तर पर उन्हें भ्रमित न करते हुए पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले माताओं, बहिनों सहित सभी फरियादियों की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए उसका फीड बैक भी लिया जाए। उन्होंने प्रशासन से महिलाओं, बेटियों का सम्मान, सुरक्षा एवं स्वालम्बन तथा गरीबों एवं वंचितों को लाभ एवं न्याय दिलाये के निर्देश दिए। उन्होंने विधुत विभाग की शिकायत मिलने पर अधिशासी अभियंता प्रथम व द्वितीय को निर्देशित किया कि खराब ट्रांसफार्मर को शहरी क्षेत्रों में 24 घण्टे व ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घण्टों में बदले जाए, साथ ही ट्रांसफार्मर बर्कशॉप में किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ट्रांसफार्मर दिए जाएं, शिकायत मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। लोक निर्माण विभाग को कहा कि पुल, पुलिया, सड़क के निर्माण में गुडवत्ता से समझौता किसी भी स्तर से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस विभाग द्वारा निर्माण कार्य किया जाएगा उसी को 5 वर्ष तक देख रेख करनी होगी। प्रभारी मंत्री जी ने ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि विभाग, पशुपालन, उद्योग, राजस्व विभाग, खाद्य एवं रसद, आबकारी विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, श्रम एवं सेवायोजन सहित समस्त विकास विभागों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता एवं सतर्कता के साथ कार्य करते हुए लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को आच्छादित किए जाने का निर्देश दिया गया। प्रभारी मंत्री जी ने जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बैठक में उपस्थित प्रभारी मंत्री व समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आश्वस्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow