नए कानून को लेकर पुलिस लाईन में परीक्षाएं की गई आयोजित

Jun 30, 2024 - 13:40
 0  4
नए कानून को लेकर पुलिस लाईन में परीक्षाएं की गई आयोजित
नए कानून को लेकर पुलिस लाईन में परीक्षाएं की गई आयोजित
उरई (जालौन)। भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के 01 जुलाई 2024 से प्रभावी होने के दृष्टिगत *जनपद जालौन में जनपद, तहसील व थाना स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया था* जिसमें जनपद के राजपत्रित अधिकारीगण व थाना/शाखा प्रभारी के साथ-साथ जनपद में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मलित हुये थे जिनको विशेषज्ञों द्वारा नये कानून के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी थी । जनपद में नये कानूनो के 01 जुलाई 2024 से प्रभावी होने की तैयारियों के दृष्टिगत *आज दिनांक 30.06.2024 को पुलिस लाइन्स उरई एवं जनपद के थानों पर परीक्षा का आयोजन किया गया ।* जिसमें जनपद में नियुक्त 25 निरीक्षक, 180 उप निरीक्षक, 200 मुख्य आरक्षी और 554 आरक्षियों कुल 959 अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow