अक्षय तृतीया पर राहगीरों को पिलाया शर्बत
नीतेश कुमार उरई, जालौन। रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा शुक्रवार कों गोपालगंज के हनुमान मंदिर के पास अक्षय तृतीया के मौके पर शीतल पेय जल का कैंप लगाया। इसमें उन्होंने राहगीरों कों शीतल पेय जल शर्बत पिलाया गया। डॉ ममता स्वर्णकार नें बताया कि गर्मी कों देखते हुये आज अक्षय तृतीया पर शीतल पेय जल शर्बत राहगीरों कों पिलाया गया । इस मौके पर नरेश वर्मा, डॉ ममता स्वर्णकार,अलीम सर, रविशंकर, नसीम, गुड्डा हैंमर, डॉ प्रिया गुप्ता आदि मौजूद रही।
What's Your Reaction?