सुरही चौकी इंचार्ज का नया कारनामा हुआ उजागर जिस घटना का खुलासा कर एस ओ जी टीम पुलिस ने लूटी वाह वाही उसको फर्जी साबित करा रहे थे दरोगा संदीप

Apr 28, 2024 - 19:25
 0  88
सुरही चौकी इंचार्ज का नया कारनामा हुआ उजागर  जिस घटना का खुलासा कर एस ओ जी टीम पुलिस ने लूटी वाह वाही उसको फर्जी साबित करा रहे थे दरोगा संदीप
राकेश कुमार उरई । एक और प्रदेश की लोक प्रिय योगी सरकार पुलिस फरियादियो से अच्छा रवैया रखने और ईमानदारी से काम करने की हिदायत देती है तो वही पुलिस चोरी की घटना का खुलासा करने की बजाये उसको फर्जी साबित कराने मे पूरा दमखम लगाती नजर आती है । और घटना मे संलिप्त चोरो को लाभ पहुँचाती है यह करनामे पिछली समाजवादी सरकार से साहनुभूति रखने वाले और ईमानदार पुलिस अधीक्षक ईराज राजा की छबि धूमिल करने वाले सुरही चौकी इंचार्ज संदीप सिंह यादव है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलाल पुत्र मंगली ग्राम भदारी थाना कोच निवासी ब्यक्ति ने दरोगा संदीप सिंह को बताया था कि वह रविन्द्र यादव की दुकान पर सिलाई का काम करता हैदिनांक 06.04.24 को समय करीब 12 बजे दिन मेरी पत्नी किरन कुमारी घर से मेरे पास कोच आ रही थी तभी उसे दो लड़के मिले व मेरी पत्नी को कोंच छोड़ने की बात कहकर अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठा लिया जैसे ही मोटर साइकिल मलंगा नाले के पास पहुंची तो उन्होंने मेरी पत्नी को उतारकर उसके पर्स में रखे 10000 रुपये लेकर भाग गये थे । अब संदीप सिंह उक्त घटना का खुलासा करने की जगह घटनाओं को दबाने के लिए एवं लोगों से गलत बयान दर्ज करवाने का दवाब बनाते दिख रहे है । जिसका सबूत वायरल ऑडियो के रूप मे सामने आ चूका है । इतना ही नही जब वादी उच्च अधिकारियों के पास गया तो घटना का खुलासा एस ओ जी पुलिस ने किया तो उक्त घटना मे महोदय सुरही चौकी इंचार्ज फोटो खिचवाने सबसे पहले खड़े हो गए । जबकि उक्त संदीप सिंह लोगों पर दबाब बनाकर कोई घटना न होने का बयान देने के लिए चौकी इंचार्ज संदीप कुमार सेटिंग करते नजर आ रहे है ।चौकी इंचार्ज संदीप कुमार इस तरह से लोगों से सेटिंग गेटिंग का खेल कर घटनाओं को दबाने का काम करते है।इनकी अपराधियों से साठगांठ रहती है । सूत्र बताते है कि यह इनका पहला कारनामा नहीं है इसके पहले यह कोतवाली उरई की मंडी चौकी क्षेत्र सट्टा खिलवाते थे और अपने क्षेत्र मे गांजा जुआ मिश्रित गुटखा शराब माफियाओ को खुली छुट दे रखी थी । इनकी सम्पति की जांच करा ली जाये तो संदीप सिंह का जेल जाना तय है वायरल ऑडियो में जिस घटना को चौकी इंचार्ज दबाने का प्रयास कर रहे थे जबकि बीते दोनों उसी घटना का कोतवाली पुलिस व एस ओ जी टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वाह वाही लूटी थी । वहीं इस मामले में एसपी ने वायरल ऑडियो का संज्ञान लेकर चौकी इंचार्ज व सिपाही के विरुद्ध जांच कर जल्द कार्रवाई करने की बात कही है । अब देखना दिलचस्प है कि ईमानदार एस पी क्या कार्यवायी करते है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar