॥*विश्वविद्यालय में गुंडा किस्म के छात्रों ने धार्मिक कार्यक्रम होने पर जमकर मचाया उत्पात गार्ड को पीटा आयी गंभीर चोट अस्पताल में हो रहा इलाज*॥

Apr 18, 2024 - 11:50
 0  29
॥*विश्वविद्यालय में गुंडा किस्म के छात्रों ने धार्मिक कार्यक्रम होने पर जमकर मचाया उत्पात गार्ड को पीटा आयी गंभीर चोट अस्पताल में हो रहा इलाज*॥
'राकेश कुमार',, *लखनऊ- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीते दिन AUDSU गैर कानूनी संघगठन दलित समाज से जुड़े छात्र बीते दिन अंबेडकर जी का कार्यक्रम आयोजित कर डीजे का बीसी पर दबाव बना कर विश्वविद्यालय में लगाया शोर शराबा किया वही आज रामनवमी के अवसर पर छात्रों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम किया गया तो गैर कानूनी संगठन के छात्र आक्रोशित होकर विश्वविद्यालय में जमकर उत्पात मचाया गार्ड को पीटा गाली गलौज दिया नियम कानून की धज्जियाँ उड़ाई कुछ गार्ड गंभीर चोट आयी है जिनका लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है घटना लगभग शाम 7 बजे की विश्वविद्यालय में डर का महौल है गैर कानूनी छात्रों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही कर विश्वविद्यालय प्रशासन को बड़ा संदेश देना चाहिए की भविष्य में इस तरह की घटना न हो भारत देश में धार्मिक कार्यक्रम का विरोध आखिर कैसे हो रहा है इसके पीछे किसका हाथ है संगठन के छात्रों ने विश्वविद्यालय में मौज़ूद मंदिर को तोड़ने की बात कहते हुए नारेबाजी की जिसका गार्ड ने विरोध किया तो छात्र हमलावर हो गये*

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow