जालौन (उरई) । श्री रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समिति के तत्वावधान में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को भव्य व दिव्य बनाने का प्रयास चल रहा है अयोध्या से आए अक्षत का वितरण शुरू हो गया है तथा लोगों से 22 जनवरी को उरई नगर को अयोध्यामय बनाने व घर घर दीपावली मनाने का आग्रह।।
उरई नगर मे शुक्रवार की सुबह रामभक्त अपनी अपनी बस्ती मे एकत्रीकरण के स्थान पर एकत्र हुए।अयोध्या धाम से भेजे गए पूजित अक्षत के घर-घर वितरण कियागया रामभक्तों ने दयानन्द बस्ती श्रीराम बस्ती,भरत बस्ती,अम्बेडकर बस्ती,प्रहलाद बस्ती में श्रीराम जय राम, जय जय राम का नाद करते हुए श्रीराम जन्मभूमि भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण के लिए श्रीअयोध्या धाम से भेजे गए पूजित अक्षत घर घर पहुचाए।
उरई नगर में 25 टोलियों द्वारा घर-घर संपर्क अभियान में आज तक लगभग 11000 परिवारों तक राम भक्त पीले अक्षत लेकर पहुंच चुके हैं पूरे नगर में घंटा घड़ियाल शंख माइक लेकर टोलियाँ निकल रही हैं इसमें महिलाएं बड़ी संख्या में भागीदारी निभा रही है बाल और तरूणों में भी अच्छा उत्साह है देखा जा रहा है "श्री रघुवर जी की अवधपुरी मे, प्राण प्रतिष्ठा होनी है" एवं राम आयेंगे तो अंगना सजायेंगें इन गीतों को गली-गली सुना जा सकता है इन गीतों ने नगर में धूम मचा रखी है आज दयानंद बस्ती के कार्यकर्ता भजन कीर्तन करते हुए अपनी बस्ती में निकले जिसका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह नगर संघचालक माननीय अजय इटौरिया जी के आवास पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया बहन गरिमा जी द्वारा राम भजन गाए गए श्रीमान सचिन जी के जन्मदिन की सूचना मिलने पर 24 दीपों द्वारा सचिन जी ने प्रभु श्री राम की आरती उतारी सभी ने श्री राम पर मंगल गीत गए।।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से नगर समन्वयक राघवेन्द्र परिहार सह समन्वयक बलवीर सोनी श्रीमान दिनेश चतुर्वेदी रणवीर सिंह अखिलेश नायक लालजी सिंह बृजेश पांचाल रविंद्र सिंह परिहार अनिल दुबे रामनारायण जी अनूप मिश्रा अभिषेक राम जितेंद्र विक्रम अवध द्विवेदी संतोष सिंह के मातृशक्ति के रूप में सुविधा इटोरिया गरिमा पाठक विमला देवी सभासद सहित सैकड़ो की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे। ।