मध्य प्रदेश में मंत्रियों के नाम हुए फाइनल जल्द ले सकते सपथ
*राकेश कुमार भोपाल। मध्य प्रदेश में आखिरकार मुख्यमंत्री की शपथ के 12 दिन बाद वह दिन आ ही गई जिसका इंतजार मध्य प्रदेश की 8 करोड़ जनता कर रही थी। राज्य में मंत्रिमंडल का गठन 25 दिसंबर यानि सोमवार को शाम 4:00 बजे संभावित है। इसके साथ ही अब उन नामों की चर्चा हो रही है, जिन्हें मंत्री बनाया जाएगा। हालांकि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जिस तरह की निर्णय ले रहा है, उसको देखते हुए कोई अनुमान लगाना बड़ा ही मुश्किल कार्य है। लेकिन कुछ नाम लीक हुए हैं, जो कि मंत्री पद की शपथ लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि कल शाम 4 बजे राजभवन में 15 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। जो मंत्री पद की शपथ लेने वाले में सबसे ऊपर रहेंगे। *एमपी में मंत्रियों के नाम फाइनल* पूर्व केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से विधायक प्रहलाद सिंह पटेल, भाजपा के महासचिव और इंदौर एक से विधायक कैलाश विजयवर्गीय, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, सागर जिले की रहली से विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, कमल मर्सकोले, गायत्री पवार, घनश्याम चंद्रवंशी, संपत्तिया ऊईके का नाम शपथ लेने वालों में सबसे ऊपर रह सकता है। इसके अलावा सिवनी से विधायक दिनेश राय मुनमुन, जबलपुर से अभिलाष पांडे, सीधी से रीति पाठक, जबलपुर से ही राकेश सिंह का नाम सबसे ऊपर है। माना जा रहा है कि दोपहर 3.30 से 4.00 बजे के बीच इसकी घोषणा होगी। राज्य में 12 से 15 मंत्री शपथ ले सकते हैं। सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ लिए 12 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनके कैबिनेट सहयोगियों का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में हर किसी की नजर मध्य प्रदेश पर है कि निर्वाचित हुए किन विधायकों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी।
What's Your Reaction?