क्या नजूल की जमीन पर बना सभासद पति जयनरायन का कार्यलय व दूध डेरी

Dec 19, 2024 - 16:04
Dec 19, 2024 - 17:10
 0  2
क्या नजूल की जमीन पर बना सभासद पति जयनरायन  का कार्यलय व दूध डेरी

प्रशासन की कई बार कार्यवाही के चलते तालाब का अस्तित्व बचा तालाब की सरकारी जमीन पर कई लोगों ने अपनी बपौती समझ कर करना चाहा कब्जा उरई(जालौन)। प्रदेश की योगी सरकार लगातार तालाबो से अवैध कब्जा हटवाकर उसका सुन्दरीकारण करवा रही है । लेकिन जनपद जालौन के उरई में भाजपा के जनप्रतिनिधि होने बाबजूद मुहल्ला लहरिया पुरवा का छोटा सा तालाब अतिक्रमणकारियों के चलते अपना दम तोड़ रहा है। सालो से प्रशासन की सख्ती व कार्यवाही के चलते तलाव का कुछ हिस्सा बचा है जबकि मुहल्ला वासियों की माने तो कुछ लोगों ने नाले के आगे नजूल की जगह पर पक्का निर्माण कर लिया जबकि हमारे पूर्वज भी बताते बताते चले गए कि यह नजूल की जगह है अब बात करें सभासद पति जयनरायन के कार्यलय और उस दूध डेरी की जिसको यह कई सालों से वही से संचालित कर रहे है क्योंकि जब पूर्व सभासद व मुहल्ले के कुछ लोगों से सभासद के कार्यालय व उनकी दूध देरी के बारे में पूँछा गया तो उन्होंने बताया कि इनका कार्यालय व डेरी नजूल की जगह पर बनी है जोकि किसी और ने बनवाई थी प्रशासन को पता चला तो कार्यवाही की वजह से वह इन्सान भाग गया लेकिन जयनरायन ने कई नेताओं के सम्बंध के चलते इसको अपना बसेरा बना लिया है।और आगे का निर्माण भी अपने तरीके से कर लिया चुकी यह भाजपा में है इस लिए इस मामले में कोई कुछ नही कर पाया वहीं जब लोगों से इस जगह के कागजात के बारे में पूछ तो लोगों ने कहा कि यह भाजपा का सभासद है ये इसके फर्जी कागज भी बनवा सकता है लेकिन ये जमनी नजूल की है यह बात यहाँ का बच्चा बच्चा जनता है अगर देखा जाए तो यह बहुत ही गंभीर विषय है क्योंकि योगी जी नजूल की जगह पर बुलडोजर चलवा रहे लेकिन इनके सभासद ही ऐसी जगह पर कुंडली मार कर वैठे है जिसे लोग नजूल की कह रहे । अब देखा जाए तो यह सारी बातें मुहल्ले के वह लोग कह रहे जिनका यहाँ कई सालों से निवास है । लेकिन ये सारी बातें जांच का विषय है जो कि जांच के बाद सामने आएगी की लोग सच कह रहे या झूठ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow