जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं सभी बैंकों के प्रबंधकों के साथ समन्वय बैठक में सचिव द्वारा दिए गए दिशा निर्देश
उरई(जालौन)।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल मार्ग दर्शन में आज जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं जिले के समस्त बैंको के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक जिला दीवानी न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुयी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज श्री राजीव सरन ने सभी बैंक प्रबन्धकों से कहा कि बकाया ऋण के ऐसे मामले जिनमें सुलह-समझौते की सम्भावना हो किन्तु वह पूर्व की लोकअदालतों में नियत न किये गये हो, को प्राथमिकता के आधार पर आगामी राष्ट्रीय लोकअदालत हेतु चिन्हित किया जाना चाहिये। ऐसे चिन्हित मामलों की सूची और उनके दावे/वादपत्र तत्काल तैयार कराकर अतिशीघ्र अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में दाखिल किया जाये। उन्होंने बैंक प्रबन्धकों को यह भी हिदायत दी कि मात्र संख्या बढाने के उद्देश्य से प्रकरणों की सूची न तैयार की जाये बल्कि इस बात पर जोर दिया जाये कि किस प्रकार से अधिक से अधिक ऋणी उपभोक्ताओं को लोकअदालत के मंच का लाभ मिल सके। इसके लिये बैंक प्रबन्धकों को चाहिये कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यथा-आवश्यक वार्ता एवं इस सम्बन्ध समुचित कार्यवाही करके यह सुनिश्चित कर ले कि एन0पी0ए0 की संख्या में कैसे कमी लायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी बैंक अधिकारी ऋणी उपभोक्ताओं को ब्याज में अधिक से अधिक छूट देने के लिये आवश्यक तैयारी पहले से कर ले। उन्होंने कहा कि विगत लोक अदालतों में कई बकायेदार रकम जमा करने को तैयार दिखायी दिये थे लेकिन बैंकर्स ने उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं दिया। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति इस बार नहीं होनी चाहिये। बैंकों के अधिकारियों को अवगत कराया गया कि इस लोक अदालत हेतु बैंकों के बकाया ऋण/एन0पी0ए0 से सम्बन्धित मामले प्री-लिटिगेशन केस के रूप में चिन्हित किये जा रहे हैं, जिनमें कम से कम दो बार नोटिस भेजे जाये तथा नोटिसों के प्रेषण के साथ राष्ट्रीय लोकअदालत के प्रचार-प्रसार हेतु पैम्फलेट्स का भी वितरण किया जाये। आज सम्पन्न बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सर्वश्री एस0के0 सिंहा, जे0डी0सी0 बैंक उप महाप्रबन्धक जयवीर सिंह, भारतीय स्टेट बैंक प्रबन्धक श्री सुरजीत सिंह, आर्यावर्त बैंक कृष्णकान्त, कैनरा बैंक से नरेन्द्र कुमार याज्ञिक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक से शरद नागर, एच0डी0एफ0सी0 से मोहित कुमार सिंह, यूको बैंक से अंशुल त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?