खड़ी पिकअप में बाइक सवार ने मारी टक्कर हुई मौत

Dec 12, 2024 - 22:33
 0  11
खड़ी पिकअप में बाइक सवार ने मारी टक्कर हुई मौत
जालौन। सड़क पर खड़ी पिकअप में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक राहगीरों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कें लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी वैभव पाल उर्फ चंकी (35) पुत्र ज्ञानसिंह पाल बुधवार को पत्नी बबली के साथ बाजार में खरीदारी करने आए थे। इसी दौरान औरैया मार्ग पर निर्माणाधीन पुल में काम में लगे उनके ट्रैक्टर में खराबी आ गई। ट्रैक्टर के चालक ने उन्हें ट्रैक्टर में खराबी आने की जानकारी दी और मरम्मत के लिए जरूरी सामान लाने के लिए कहा। ट्रैक्टर खराब होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने पत्नी को ईरिक्शा से घर भेज दिया और स्वयं ट्रैक्टर का सामान लेकर जगनेवा पुल के पास पहुंच गए। ट्रैक्टर का सामान देकर वह वापस घर लौट रहा था। तभी औरैया मार्ग पर प्रतापपुरा के पास खड़ी पिकअप को वह रात के अंधेरे में नहीं देख सका और बाइक पीछे से खड़ी पिकअप में जा टकराई। हादसे में वैभव बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पत्नी बबली का रो रोकर बेहाल है। वहीं दो बच्चे कन्हैया (10) व मृदुल (8) के सिर से पिता का हाथ छिन गया है। मां कमला देवी भी गमगीन है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow