मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 10 जोड़ो ने थामे एक दूजे के हाथ

Dec 16, 2024 - 08:40
Dec 16, 2024 - 15:32
 0  18
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 10 जोड़ो ने थामे एक दूजे के हाथ

माधौगढ़ जालौन - माधौगढ़ मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कस्बा माधौगढ़ मे नगर पंचायत अध्यक्ष माधौगढ़ द्वारा 10 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सर्व समाज के लोगों के दस जोड़ों को रीत रिवाज के साथ विवाह संपन्न किया गया और सामूहिक शादी समारोह में दान दहेज देकर वर बधू को आशीर्वाद देकर खुशी खुशी विदा किया गया कार्य क्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेन्द्र व्यास व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी पप्पू सिंह यादव, दीपक सिंह राजावत, महेश प्रताप सिंह, अरविन्द सिंह सेंगर सहित अन्य अतिथि गण मौजूद रहे कस्वा में स्थित स्टेट बैंक के सामने सभासद अरविंद सिंह सेंगर सदस्य जिला समिति आयोजक के निवास पर सर्वजातीय सामूहिक विवाह के सम्मेलन के रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यालय का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी महेश प्रताप सिंह राजावत विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि पूर्णेश्वर जनकल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति के पदाधिकारियों के द्वारा दहेज रूपी पिशाच को मिटाने का कदम उठाया जा रहा है । वह निश्चित ही सराहनीय कदम होगा। कार्यक्रम आयोजक अरविंद सिंह सेंगर और संयोजक एडवोकेट अखिलेश सविता ने कहा कि कार्यालय खोल दिया गया । वहीं प्रचार प्रसार जोरों से किया जा रहा है। कि २४जनवरी को माधौगढ के अम्बेडकर स्मारक के परिसर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । समिति के पदाधिकारियों ने सभी समाजसेवियों से अपील की है कि आप लोग उक्त पुनीत कार्य में सहभागी होकर अग्रिम पंक्ति में आएं इस मौके पर परमाल मौर्य सुरेन्द्र नाथ दोहरे पूर्व पूर्व सभासद परमात्मा शरण शाक्य पूर्व चेयरमेन अरुण पालीवाल महेंन्द्र गौतम योगेन्द्र अंकुर दोहरे सभासद देवेन्द्र गौतम दिनेश बौद्ध सहित अन्य लोग मौजूद रहे है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow