जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर ओवरटेक करते समय ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से उच्च संस्थान रेफर किया गया।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर छिरिया सलेमपुर के पास औरैया की ओर से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करते समय बेकाबू होकर आगे चल रही कार में टक्कर मार दी। कार में टक्कर लगने से कार में सवार आशीष कुमार व राजपाल निवासी श्रीनगर महेबा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया।