कांजी हाउस के मुख्य दरवाजे पर लगे ट्रांसफार्मर के खुले तार दुर्घटनाओं को दे रहे दावत

Nov 27, 2024 - 23:34
 0  6
कांजी हाउस के मुख्य दरवाजे पर लगे ट्रांसफार्मर के खुले तार दुर्घटनाओं को दे रहे दावत
जालौन। बिजली आपूर्ति के लिए कांजी हाउस के मुख्य दरवाजे पर दो ट्रांसफार्मर लगे हुए। ट्रांसफार्मर से निकले बिजली के तार खुले हुए हैं। खुले तार कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। कांजी हाउस चौराहे पर आसपास की बिजली आपूर्ति के लिए दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। ट्रांसफार्मर के आसपास सेफ्टी जाली नहीं है। इतना ही नहीं ट्रांसफार्मर से निकले को तारों को तो विभाग ने जोड़ दिया लेकिन उन्हें खुला छोड़ दिया है। खुले पड़े तार दुर्घटना का आमंत्रण दे रहे हैं। कांजी हाउस के दरवाजे पर रखे ट्रांसफार्मर से निकले खुले तारों से कभी भी कोई वाहन मुड़ते समय टकरा सकता है। खुले तारों से वाहन टकराने से कभी भी दुर्घटना घट सकती है। खुले तारों से अन्ना गोवंश भी टकरा कर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। आसपास के दुकानदारों आकाश, शैलेंद्र, नरेश अखिलेश, राजकुमार, सुरेंद्र कुशवाहा आदि ने मांग की है कि खुले ट्रांसफार्मर के आसपास जाली लगाई जाए और तारों के टुकड़े हटाकर बंद केबिल लगाई जाउ जिससे किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow