डीएम के निर्देशन में जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा 68 खाद्य कारोबारियों पर मारा गया छापा,भरे गए सैम्फिल

Nov 27, 2024 - 18:17
Nov 28, 2024 - 08:30
 0  6
डीएम के निर्देशन में जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा  68 खाद्य कारोबारियों पर मारा गया छापा,भरे गए सैम्फिल

उरई(जालौन)।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ0प्र0 व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के अभिहित अधिकारी डाॅ0 जतिन कुमार सिंह के नेत्वृत में जनपद की समस्त तहसीलों में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थो की उपलब्धता हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने हेतु विभिन्न स्थानो पर छापामार कर निम्नलिखित कार्यवाही करते हुये दूध एवं दुग्ध पदार्थो के नमूनें संग्रहीत किये गये। झांसी कानपुर हाईवे पावर प्वांइट एट के पास में स्थित ढाबा प्रो0 मनीमोहन के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध व बेसन का नमूना। उरई नगर पालिका के स्टेशन रोड़ कोरी क्वार्टर के पास स्थित कैन्टीन से प्रो0 राहुल शर्मा के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मैदा व पैंकिग ड्रिकिंग वाटर का नमूना। उरई नगर पालिका स्टेशन रोड़ उरई प्रो0 अमन पुत्र शकील के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पेठा का नमूना। कुईया रोड़ उरई से दूध फेरी मंगल यादव के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना। उरई नगर पालिका के पालीवाल डेयरी प्रो0 सन्तोष कुमार कौशल मार्केट मौनी मन्दिर के पीछे उरई के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध व पनीर का नमूना। उरई नगर पालिका के मैकेनिक नगर उरई प्रो0 सुनील उर्फ बल्लू के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ धनिया पाउडर का नमूना। उरई नगर पालिका के राठ रोड़ उरई से दूध फेरी खाद्य कारोबारकर्ता बलदेव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना। उरई नगर के कुईया रोड़ से फर्म हनी टेªडर्स प्रो0 अंकित गुप्ता से खाद्य पदार्थ नूडल्स का नमूना। उरई नगर पालिका के शीतला माता मन्दिर उरई के पास स्थित जगदम्बा तिवारी पुत्र स्व0 शमन प्रसाद तिवारी के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ घी का नमूना। कुईया रोड़ उरई से दूध फेरी मनीष पाल पुत्र श्री लाखन निवासी धमनी से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना। फूड सेक्टी वैन (एफ0एस0डब्ल्यू0) के माध्यम सें तहसील जालौन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथा मौके पर खाद्य पदार्थो की जाॅचकर खाद्य कारोबार कर्ताओं व आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थो की पहचान कर अवगत कराया गया। कार्यक्रम में 68 खाद्य कारोबारकर्ताओं व आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow