जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जिले के तहसीलदारों के साथ समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये निर्देश

Nov 27, 2024 - 18:06
Nov 28, 2024 - 08:31
 0  6
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जिले के तहसीलदारों के साथ समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये निर्देश

उरई(जालौन)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के मार्ग-दर्शन में आगामी दिनांक- 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोकअदालत तथा नालसा/सालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन द्वारा जिले के समस्त तहसीलदारों के साथ जिला दीवानी न्यायालय उरई में समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन द्वारा सचिव/ तहसीलदारों को बताया गया कि विधिक सेवा कार्यक्रमों का लाभ वादकारियों और विशेषकर समाज के उपेक्षित वर्ग को पहुँचाने के लिये तहसील विधिक सेवा समितियों को अपनी भूमिका और सक्रियता से निभानी होगी। इसमें प्रशासन के विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर उनका भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने आगामी दिनांक- 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित लोकअदालत के बारे में वादकारियों और विशेषकर समाज के उपेक्षित वर्ग को जागरूक करने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने पर बल दिया। इसमें उपस्थित तहसीलदारों को उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित जिले के समस्त तहसीलदारों ने पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। बैठक में समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों के सचिव/तहसीलदार उरई श्री एस0बी0 सिंह, तहसीलदार माधौगढ़ श्री भुवनेन्द्र कुमार, तहसीलदार कोंच श्री जितेन्द्र सिंह पटेल उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow