दुल्हन शादी के दिन इंतजार करती रही और दूल्हा हो गया फरार..........
माधौगढ़(जालौन)। माधौगढ़ कोतवाली के अंतर्गत गत दिवस ग्राम बिरिया निवासी राजवीर कठेरिया की बेटी पूजा की शादी शालिनी गेस्ट हाउस माधौगढ़ में थी l राजवीर ने अपनी बेटी की शादी कुठौंद कोतवाली के अंतर्गत ग्राम ऐकों में माता प्रसाद कठेरिया के बेटे विकास कठेरिया से तय की थी l लेकिन, शादी के दिन दूल्हा अचानक से गायब हो गया । बताते हैं कि 25 नवंबर को कुछ अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण दूल्हा विकास गायब हो गया l इस संबंध में लड़की के परिजनों ने जब दूल्हे के पिता माता प्रसाद से बात की तो उन्होंने दूल्हे को गायब होने का हवाला दिया। इसी से नाराज लड़की वालों के परिजनों नाम माधौगढ़ कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई । पता यह भी चला है कि माता प्रसाद कठेरिया ने अपने लड़के के लापता होने की सूचना थाना क्षेत्र में दर्ज कराई है और लड़के के पिता और परिजनों ने आरोप लगाया है की लड़की वालों ने उनकी मांग पूरी नहीं की जिससे विवाद बढ़ गया और दूल्हा गायब हो गया l राजवीर कठेरिया ने आज उरई पहुंचकर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार से न्याय की गुहार लगाई है l इस मामले की जांच माधवगढ़ कोतवाली प्रभारी श्री पप्पू सिंह यादव को सौंप गई है और उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया है l कुल मिलाकर पूजा की मेहंदी रची ही रह गई और संपूर्ण लड़की के परिजन बारात का इंतजार करते रहे लेकिन बारात नहीं आई पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
What's Your Reaction?