एसपी के निर्देशन में 1001 बोरी अवैध नकली खाद व बनाने के उपकरण सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
उरई (जालौन)।कृषि अधिकारी गौरव यादव व उनकी सहयोगी/एसओजी/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक अजय बृहृम तिवारी कोतवाली उरई एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 1001 अवैध खाद बोरी व खाद निर्माण सामग्री को गोदाम से बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गेश कुमार द्वारा पत्रकारों को बाइट देते हुए जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि मुहल्ला कटरा कस्बा व थाना नदीगांव निवासी आदित्य राठौर पुत्र राजेन्द्र सिंह,मुहल्ला चन्द्र कुआं पटेल नगर कोंच निवासी गोविन्द तिवारी पुत्र शेषनारायण तिवारी,मुहल्ला मण्डी गेट के पास कस्बा व कोतवाली कोंच निवासी धर्मेन्द्र कुशवाहा पुत्र गोविन्द सिंह,मुहल्ला नया पाठक पुरा उरई निवासी अनुराग याज्ञिक पुत्र स्व.अंजनी कुमार याज्ञिक,मुहल्ला नया पटेल नगर कोंच निवासी विकास चतुर्वेदी पुत्र नरेश कुमार चतुर्वेदी,मुहल्ला इन्द्रा नगर उरई निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल,ग्राम बड़ी बंधौली थाना डकोर निवासी आकाश राजपूत पुत्र मुन्ना राजपूत,ग्राम बेहड़ी तहसील व थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर निवासी जुल्फिकार पुत्र जुबेर,कस्बा मेन बाजार कस्बा व थाना नदीगांव निवासी शिवम् अग्रवाल पुत्र पुरुषोत्तम अग्रवाल,मुहल्ला कटरा कस्बा व थाना नदीगांव निवासी मनीष खटीक पुत्र लाखन सिंह आदि आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?