एनसीसी कैडिटों ने नगर के चौराहों एवं तहसील पर किया नुक्कड़ नाटक,घर घर जाकर बांटी बुलाबा पर्ची,मतदान करने जरूर जाए*

May 14, 2024 - 12:03
 0  14
एनसीसी कैडिटों ने नगर के चौराहों एवं तहसील पर किया नुक्कड़ नाटक,घर घर जाकर बांटी बुलाबा पर्ची,मतदान करने जरूर जाए*
*नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, कोंच(जालौन)- नगर के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के एनसीसी कैडिटो द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कर व घर-घर जाकर बुलावा पर्चियां देकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। शिक्षण संस्थान मथुरा प्रसाद महाविद्यालय की एन.सी.सी. कैडेटो के द्वार लोगों को मतदान प्रेरित करने के लिए अत्यंत रोचक तरीके से तहसील परिसर, सागर चौकी चौराहा, बस स्टैंड सहित आधा दर्जन से अधिक चौराहों पर अपने हक को पहचान कर मतदान करने को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूक किया गया नाटक के माध्यम से कैडिटो ने देश के नागरिकों को यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया कि एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए मतदान अत्यंत आवश्यक है जब हम वोट देते हैं तो हम एक मजबूत राष्ट्र का ताना-बाना बुनते हैं चुनी हुई मजबूत सरकार से ही राष्ट्र के चौमुखी विकास का स्वप्न साकार हो सकता है राष्ट्र का विकास कुशल सरकार के द्वारा ही संभव है। हम सरकारों से सुरक्षा, चिकित्सा, शिक्षा,भ्रष्टाचार मुक्त देश, रोजगार, आदि अनेक अपेक्षाएं तो रखते हैं किंतु स्वयं मतदान करके एक अच्छी सरकार को चुने इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विजय विक्रम सिंह,एन ओ हरिश्चंद्र तिवारी प्रो० टी० आर० निरंजन सुधीर कुमार अवस्थी भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ० स्वराज्य मणि अग्रवाल अभय कुमार अभिषेक कुमार, शिवांगी सृष्टि, निहाल, भूपेंद्र, रजा आदि मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow