रामपुरा(जालौन) l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा पर बुधवार को क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया साथ ही सुलभ स्वास्थ्य सुविधा हेतु जो भी सुविधाएं नहीं है, उसके संबंध में लिखित रूप में अवगत कराने का निर्देश चिकित्साधीक्षक को दिया गया l जिसमें ओ.पी.डी. रजिस्टर देखे तथा सबसे पहले ओ.पी.डी. में चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाईयों का वितरण आदि की जांच करते हुए एक्सरे की मशीन की जानकारी ली।
विधायक ने कहा कि जैनरिक दवाइयों की प्रतिपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होना चाहिए । साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए जरूरी उपकरण समेत अन्य वस्तुएं है उनका लाभ मरीजों को मिलना आवश्यक है l
चिकित्साधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार राजपूत से विधायक ने वार्तालाप करते हुए एमबीबीएस डाक्टरों की जानकारी ली l जिसमें चिकित्सा अधिकारी प्रदीप कुमार राजपूत ने बताया कि यहां पर एमबीबीएस डाक्टरों की कमी है, जिसमें विधायक मूलचंद्र द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए अतिशीघ्र मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर अस्पताल पर डाक्टर मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया l तथा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त पाए जाने पर सराहना भी की गई ।
उक्त विषय के संबंध् में क्षेत्रीय विधायक मूल चन्द्र निरंजनने कहा कि अस्पताल में सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं में जो जरूरत है उसे पूरा कराने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा । इसके लिए उन्होंने चिकित्साधीक्षक से प्रस्ताव मांगे हैं l शासन की योजना के तहत किसी भी तरह मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
उक्त मौके पर क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, ब्लॉक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर, ब्लॉक प्रमुख माधौगढ़ मोहित कुमार, विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह राजावत सहित चिकित्साधीक्षक डॉ प्रदीप राजपूत के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l