जालौन(उरई) । हिंदू वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चौकी व कोतवाली स्तर पर आयोजित होने वाली शांति समिति की बैठकों को औपचारिकता में निपटाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष अनूप दीक्षित, निशांत गुप्ता, सत्यम यज्ञिक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पुष्पेंद्र सिंह, रोहित बाथम आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि विभिन्न त्योहारों और अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं पर चौकी और कोतवाली स्तर पर शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जाता है। इन बैठकों के माध्यम से नगर एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, विभिन्न धार्मिक एवं राजनैतिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य वार्तालाप के माध्यम से संभावित समस्याओं और उनके समाधान पर विचार विमर्श होता है। साथ ही सरकार की मंशा को जनता तक पहुंचाने का भी अहम माध्यम यह बैठकें हैं। क्योंकि विभिन्न स्तर के अधिकारी सीधे जनता से रूबरू होते हैं। इन बैठकों से जहां सामाजिक सौहार्द कायम करने में बल मिलता है तो वहीं, नगर एवं क्षेत्र की समस्याओं से भी अधिकारी रूबरू होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते करीब छह माह से ऐसी बैठकों को औपचारिक बैठक बना दिया गया है। इन बैठकों में शामिल होने के लिए गिने चुने लोगों को सूचना ही नहीं दी जाती है। विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मात्र औपचारिकता निभाने आते हैं। जो समस्याएं इन बैठकों में आती हैं उनके निराकरण से इनका कोई सरोकार नहीं रहता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ऐसी महत्वपूर्ण बैठकों की सूचना विभिन्न धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी दी जाए। साथ ही बैठकों में जो समस्याएं आती हैं उनका समयबद्ध तरीके निस्तारण कराया जाए।