जालौन। मकर संक्रांति के बाद शादी विवाह का सीजन एक बार फिर से शुरू होगा। वहीं, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर बन रहे शुभ मुहूर्त में नगर के सभी गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं।
नए वर्ष में शादी के शुभ मुहूर्त का आगाज मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से होगा। खरमास के बाद एक बार फिर शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। जो छह महीने तक चलेगा। जनवरी से जून माह तक शादियों के 57 शुभ मुहूर्त हैं। जून माह की नौ तारीख तक शादियों के शुभ मुहूर्त हैं। पंडित देवेंद्र दीक्षित बताते हैॅं कि इस वर्ष शादियों शुभ मुहूर्त की भरमार है। 15 जनवरी के बाद शादियों का सिलसिला शुरू होगा। जनवरी माह में 16 जनवरी से 28 जनवरी तक कुल 10 मुहूर्त हैं। फरवरी माह में सर्वाधिक 15 मुहूर्त हैं। मार्च माह में हालांकि एक मार्च से छह मार्च के बीच कुल चार मुहूर्त हैं। इसके बाद होलाष्टक और खरमास के चलते एक माह तक शादी विवाह के आयोजनों पर विराम होगा। 14 अप्रैल से से फिर से शादी विवाह कार्यक्रम शुरू होंगे। अप्रैल माह में 10 मुहूर्त शादियों के लिए शुभ रहेंगे। मई माह में 12 मुहूर्त और इसके बाद जून माह में एक जून से नौ तक कुल छह मुहूर्त हांेगे। नौ जून के बाद शादी विवाद का सिलसिला नवंबर माह में देवोत्थान एकादशी तक थम जाएगा।
शादियों की सहालग का हर किसी को इंतजार रहता है। दुकानादार सहालग को देखते हुए अपने यहां सामान का भंडारण करते हैं। आने वाले दिनों में सहालग को देखते हुए खासतौर पर कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, बर्तन, फर्नीचर, सराफा आदि की दुकानें सजाई जाने लगी हैं। पिछले वर्ष शादियों के शुभ मुहूर्त कम होने के चलते दुकानदार मायूस थे। लेकिन इस वर्ष दुकानदार सभी तैयारियां लगाए बैठे हैं। एक ओर जहां जनवरी, फरवरी, मार्च माह तक गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं। तो इससे आगे अप्रैल मई जून माह में गेस्ट हाउस की बुकिंग चालू हैं। हलवाइयों को भी बुक किया जा चुका है।
-प्री वेडिंग शूट व व्हाट्सएप कार्ड की बढ़ी डिमांड-
फोटोग्राफर बबलू बताते हैं कि लोग शादियों में अब दिल खोलकर खर्च कर रहे हैं। शादियों में तो फोटोशूट होता ही है। लेकिन अब प्री वेडिंग शूट का भी चलन बढ़ गया है। प्री वेडिंग शूट को लेकर लोग एडवांस बुकिंग कराने लगे हैं। प्री वेडिंग शूट के लिए लोकेशन भी लोग मनपसंद तय कर रहे हैं। लोग दिल्ली, आगरा, लखनऊ, नैनीताल तक फोटोशूट कराने के लिए जाते हैं। इसके अलावा डिजिटल निमंत्रण पत्र का भी चलन बढ़ा है। मोशन पिक्चर के डिजिटल व्हाट्सएप कार्ड भी भेजे जा रहे हैं।
-कुमार ऑटोज के संचालक प्रेमकुमार गुप्ता बताते हैं कि शादियों में अक्सर लोग बाइक गिफ्ट करते हैं। शादियों के सीजन को देखते हुए लोगों ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। ताकि उन्हें शादी के दिन बाइक समय पर उपलब्ध हो सके। अब लोग दमदार बाइक देना पसंद कर रहे हैं। लोगों के लिए अब बाइक की कीमत मायने नहीं रखती है बल्कि बाइक के फीचर्स देखकर लोग बाइक खरीदते हैं। जिस बाइक के फीचर्स जितने शानदार हैं उनकी बुकिंग भी उतनी ही अधिक होती है। सहालग को देखते हुए सभी बाइकें शो रूम पर उपलब्ध हैं।
-जनवरी से जून माह तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त-
जनवरी-16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 28
फरवरी-2, 3, 4, 7, 8, 14,15,16,18, 20, 21, 22, 23, 25, 26
मार्च- 1,2,3,6
अप्रैल-14, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29, 30
मई-1, 5, 6, 7, 8, 13, 15, 17, 18, 19, 24, 28
जून-1,2,4,7,8,9