जालौन। रंजिश के चलते भाइयों के साथ गाली, गलौज कर मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी अजमी कुरैशी ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही साबिर उर्फ बल्ले उससे रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते अक्सर विवाद करते रहते हैं। कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन समझने को तैयार नहीं है। पीड़ित ने बताया कि वह घर के बाहर काम कर रहा था तभी साबिर अपने साथ जुबैर उर्फ डोकल, सारिक उर्फ नूरा व राशिद निवासीगण मांेहल्ला खटीकान को लेकर आए और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जब भाई कसीम बचाने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की। जिसमें दोनों को चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान शोरगुल होता देख आसपास के लोग आए तो वह सभी जान से मारने की धमकीदेकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।