बिजली के खंभे लगवाने के लिए एसडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण

Feb 6, 2025 - 22:50
 0  9
बिजली के खंभे लगवाने के लिए एसडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण
जालौन। मोहल्ले में बिजली के खंभे कम होने के चलते मोहल्ले के लोगों को काफी दूरी से कनेक्शन लेने पड़ रहे हैं। जिससे उन्हें दिक्कत हो रही है। मोहल्ले के लोगों की मांग पर एसडीओ ने बिजली विभाग की टीम के साथ खंभे लगने वाले स्थान का निरीक्षण किया। नगर के मोहल्ला चिमनदुबे व खटीकान में कई जगहों पर घरे से बिजली के खंभों की दूरी काफी अधिक है। कुछ स्थानों पर खंभे क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं। जिससे मोहल्ले के लोगों को दिक्कत हो रही थी। खंभों से घरों की दूरी अधिक होने के चलते एक ओर जहां उन्हें लाइन का खर्चा उठाना पड़ रहा था तो दूरी अधिक होने के चलते कई बार फाल्ट आदि की भी समस्या भी रहती थी। ऐसे में मोहल्ले के सभासद कफील कुरैशी समेत मोहल्ले के लोग मोहल्ले में कम से 15 स्थानों पर नए खंभे लगवाने की मांग कर रहे थे। जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीओ राम सुधार, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी समेत बिजली विभाग की टीम गुरूवार को वार्ड में पहुंची। टीम ने वार्ड में भ्रमण कर नए खंभे लगाए जाने वाले स्थानों को देखा। जिसमें टीम ने संतोष राठौर के मकान के पास, भगवानदास के पास, वाले वाली मस्जिद के पास, शहजाद के पास, कयूम के पास, लल्ला के घर के पास, कढ़ोरे जाटव के पास, नन्हें मंसूरी के पास, गौरव के पास, रामपाल के पास, निजामी मस्जिद के पास आदि स्थानों को नए खंभे लगवाए जाने के लिए चिन्हित किया। एसडीओ राम सुधार ने बताया कि नए खंभे लगाए जाने वाले स्थानों को देखा गया है। कुछ स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। इन स्थानों पर शीघ्र ही नए खंभे लगवा दिए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow