जालौन। घर से नाराज होकर निकला युवक दो दिन से लापता है। पीडित पिता ने बेटे की गुमशुदगी की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के जालौन निवासी वीरेंद्र श्रीवास ने पुलिस को बताया कि उनका 18 वर्षीय बेटा अमित बुधवार की सुबह घर में कुछ कहासुनी होने पर नाराज होकर घर से निकल गया था। घर से निकलने के बाद उन्होंने सोचा कि कुछ समय बाद जब बेटे का गुस्सा शांत होगा तो वह घर लौट आएगा। लेकिन काफी समय तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की। सभी नाते रिश्तेदारों, परिचितों और उसके दोस्तों के यहां पूछतांछ करने के बाद भी बेटे का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित पिता ने पुलिस से बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पिता की तहरीर पर पुलिस युवक की तलाश कर रही है।