जालौन। श्रीबाराही देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में नौंटकी के नाम पर बार बालाओं के डांस होने का आरोप लगाकर नगर के लोगों ने नौटंकी पर रोक लगाने की मांग की है।
बागवान समाज सेवा समिति के तत्वावधान में हरेंद्र सिंह यादव, मुबारिक, जुबैर, अशफाक राईन, ऋषि श्रीवास्तव, वसीम, आयुष गुप्ता, चंद्रभान, याकूब, चंद्रशेखर आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर की पहचान व गंगा जमुना संस्कृति की प्रतीक श्रीबाराही देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन नगर में प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष भी श्रीबाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन भी नगर पालिका द्वारा आयोजित कराए जाते हैं। लगभग 15 वर्षों से श्रीबाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में नौटंकी का आयोजन नहीं किया गया है। लेकिन इस बार मेला में नौटंकी भी लगाई जा रही है। ऐसे में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माहौल को मेला में लगने वाली नौटंकी खराब कर सकती है। इससे मेला की छवि धूमिल होगी और समाज में अश्लीलता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने मेले में लगने वाली नौटंकी को बंद कराने और कार्यक्रम को रद्द करने की मांग एसडीएम से की है।