जालौन। नमाज पढ़ने गए युवक की बाइक मस्जिद के बाहर से अज्ञात बाइक चोरों ने चोरी कर ली। पीड़ित वाहन स्वामी ने बाइक चोरी की सूचना कोतवाली में दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरानीहाट निवासी इशाक ने पुलिस को बताया कि वह मोहल्ला चिमनदुबे स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गए थे। मस्जिद के बाहर बाइक खड़ी कर वह अंदर नमाज पढ़ने के लिए चले गए। कुछ समय बाद जब वह वापस लौटे तो बाइक गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस बाइक चोरों की तलाश कर रही है।