जालौन(उरई)। रुपयों के लेन देन को लेकर दो युवकों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घुआताल निवासी विपिन और दीपेंद्र के बीच रुपयों के लेन देन का मामला था। इसी मामले को लेकर शनिवार की सुबह दोनों के बीच विवाद हो रहा था। विवाद के दौरान ही उनके बीच गाली, गलौज व मारपीट होने लगी। मोहल्ले के लोगों के समझाने के बाद भी जब वह नहीं माने तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।