कायाकल्प टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

Feb 28, 2025 - 22:41
 0  4
कायाकल्प टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
जालौन। शुक्रवार को कायाकल्प टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, इमरजेंसी व ओपीडी में साफ-सफाई और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग ने रेटिग निर्धारण करने से पहले प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए कायाकल्प टीम का गठन किया गया है। रिपोर्ट तैयार करने के बाद सुविधाओं व व्यवस्थाओं के आधार पर अस्पतालों को ग्रेड दिया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को कायाकल्प की टीम में डॉ. सुभाषचंद्र, डॉ. रहीसुद्दीन, डॉ. फीरोज निरीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। टीम ने अस्पताल के सभी वार्डों में घूमकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। टीम ने सबसे पहले महिला वार्ड में जाकर निरीक्षण किया। जहां पर जच्चा बच्चा को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और भोजन की गुणवत्ता को देखा। उसके बाद वार्डाे का निरीक्षण किया। वहां से ओपीडी, पैथोलाजी लैब, इमरजेंसी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, ऑपरेशन थियेटर आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम संतुष्ट नजर आई। डॉ. सुभाषचंद्र ने बताया कि निरीक्षण के बाद अस्पताल को ग्रेड देकर उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया जाएगा। निरीक्षण में मिलने वाले अंकों से ही अस्पताल की रैंकिग तय की जाएगी। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता, डॉ.. राजीव दुबे, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. विनोद कुमार राजपूत, डॉ. प्रभांशु, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. पीएन शर्मा, राजनारायण वर्मा, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow