जालौन। जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के जालौन निवासी एक पक्ष के रिहान, अंशुल व आशीष एवं दूसरे पक्ष के रिजवान व रहीश के बीच जमीन के कब्जे को लेकर विवाद हो रहा था। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद बाद में गाली, गलौज व मारपीट तक पहुंच गया। वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। न मानने पर उनहोंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।