गांव में बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंध केंद्र का नहीं हो रहा कोई उपयोग

Jan 12, 2025 - 12:27
 0  7
गांव में बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंध केंद्र का नहीं हो रहा कोई उपयोग
जालौन। गांव में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र तो बनाकर तैयार कर दिया गया है। लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर केंद्र शुरू कराने की मांग की है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि गांव में कूड़े के उचित निस्तारण के लिए एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनाया गया है। केंद्र बनकर तैयार है और रंगाई पुताई आदि भी महीनों पहले करा दी गई है। लेकिन अब तक कूड़ा प्रबंधन केंद्र का संचालन शुरू नहीं किया गया है। कूड़ा प्रबंधन केंद्र इस उद्देश्य से बनाया गया था ताकि ताकि गांव में से निकलने वाला कूड़ा वहां एकत्रित किया जा सके और वहां कूड़े को अलग अलग कर उनका उचित प्रबंधन किया जा सके। इससे जैविक खाद भी तैयार की जानी थी। लेकिन ग्राम पंचायत में बने यह केंद्र दूर से देखने में सुंदर है। लेकिन अब तक इसमें कूड़ा एकत्र करना भी शुरू नहीं हो सका है। कूड़ा एकत्र करने के लिए बना यह केंद्र तो साफ सुथरा है लेकिन सफाईकर्मियों की लापरवाही से गांव की गलियां और मुख्य चौराहे गंदगी से पटे हुए हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कूड़ा प्रबंधन केंद्र को शुरू कराया जाए और गांव की साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow