रिपोर्ट - बबलू सेंगर
जालौन। बीते साल को विदा व नए साल का स्वागत इसको लेकर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों विशेषकर युवाओं में अभूतपूर्व उत्साह दिखा। नए साल का स्वागत करने के लिए पार्टियों का आयोजन हुआ। युवाओं ने डीजे की धुन पर डांस कर तथा केक काट कर आने वाले साल का स्वागत किया।
रविवार को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। नव वर्ष का जश्न मनाने की कई दिन से चल रही तैयारियां धरातल पर उतरीं। नए साल के स्वागत का जश्न मनाने को लेकर युवाओं में खासा क्रेज दिखा। खराब मौसम व कपाने वाली ठंड के बाद भी युवा घरों से निकले तथा पार्टी की तथा केक काट कर नये साल का स्वागत किया तथा लोगों को शुभकामनाएं दी। नये साल के मौके पर लोगों ने अपने दोस्तों व संबंधियों के लिए उपहार खरीदे। युवाओं को आकर्षित किया जा सके इसके लिए होटल और रेस्टोरेंट को आकर्षक ढंग से सजाया गया। मौके पर कोई दिक्कत नहीं आए इसके लिए सभी होटलों के हॉल व लॉन पहले से बुक थे। होटलों को रंग बिरंगे गुब्बारे और रोशनी से सजाया गया था। कई होटलों में डीजे व साउंड की व्यवस्था भी रही। गिफ्ट शॉप्स में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। नगर क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाके तक हर जगह उत्साह और उल्लास दिखा। युवा वर्ग सर्वाधिक उत्साहित नजर आया।नगर में स्थित फूलों की दुकान पर तरह-तरह के फूल सजे दिखे। बाजार में गुलाब और अन्य फूलों की भरमार दिखी। नए साल के जश्न को खास बनाया जा सके इसके लिए तरह-तरह के गुलाब के फूल की भी बाजार में खासी मांग रही। फ्लावर डेकोरेशन का काम करने वालों के अनुसार साल के अंतिम दिन का रोजगार इतना अच्छा रहा कि नए साल का उत्साह दोगुना हो गया।