जालौन (उरई)। विवाहिता के साथ दुष्कर्म करके उसका वीडियो बना लेने और वीडियो बनाकर धमकी देने की शिकायत पीड़िता कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह जालौन में किराए के मकान में रहती थी। उसके सामने ही औरेखी गांव निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू रहता था। लगभग दो वर्ष पूर्व पुष्पेंद्र उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसने इसकी एक वीडियो भी बना ली। वीडियो बनाने के बाद वह आए दिन उसे धमकी देने लगा। कुछ दिनों के बाद उसने रुपयों की मांग शुरू कर दी। जब उसने रुपये देने से इंकार किया तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।