जालौन(उरई)। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक को पैमाइश के निर्देश दिए थे। जिसमें खलिहान की जमीन सुरक्षित पाई गई साथ ही चकरोड के अंशभाग पर कब्जा मिला। जिसे हटाने के निर्देश दिए गए।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी धर्मेंद्र सिंह राजावत ने तहसील से शिकायत की थी कि लहचूरा गांव में खलिहान की भूमि व चकरोड पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। जिसकी जांच तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक को सौपी थी। राजस्व निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे की जांच की और पैमाइश कराई। खलिहान की भूमि की पैमाइश कराने पर खलिहान की भूमि सुरक्षित मिली और उस पर कोई कब्जा नहीं मिला। जबकि चकरोड के अंशभाग पर अवैध कब्जा मिलने पर कब्जा धारक को एक सप्ताह में कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही रिपोर्ट एसडीएम को भेजी गई है।