अवैध अतिक्रमण कारियों से परेशान मोहल्ला वासियों ने दिया ज्ञापन

Mar 1, 2025 - 15:13
 0  51
अवैध अतिक्रमण कारियों से परेशान मोहल्ला वासियों ने दिया ज्ञापन
कालपी ( जालौन) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी की दीवार से सटे मुख्य मार्ग पर बने अवैध अतिक्रमण चाय के टप्स से परेशान मोहल्ला वाशियों ने आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन देकर अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग उठाई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के सामने बनी अवैध चाय टप्परों की दुकानों के अवेध अतिक्रमण की वजह से हो रही जन समस्याओं व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लोगों ने तहसील में मौजूद अधिकारियों को बताया कि अवैध अतिक्रमण से यातायात प्रभावित है सरकारी अस्पताल के सामने बनी अवैध चाय टप्पर की दुकानों के सामने खड़ी दर्जनों वाहनों की वजह से आए दिन यातायात प्रभावित होता है, जिससे अस्पताल में आने बाली एंबुलेंस गाड़िया फंस जाती है जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देरी होती है।जिस कारण मरीजी की जान का खतरा बढ़ता है। साथ ही मुख्य मार्ग होने की वजह से स्कूल अस्पताल, तहसील मार्ग होने के कारण सरकारी अधिकारियों की गाडिया भी जाम में फंसी रहती है। और होलिका दहन की जगह पर नाजायज कब्जे से विवाद की स्थिति हो रही है क्योंकि सरकारी अस्पताल की बाउण्ड्री से सटी जगह पर विगत सैकड़ों वर्षों से होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न होता आ रहा है। चाय टप्पर वालों ने वहां की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है जिससे होलिका दहन की जगह को पर्याप्त स्थान नहीं मिल पा रहा है, जिससे वहां के लोगों में आक्रोश की भावना जागृत हो रही है। होलिका दहन के अतिक्रमित स्थान को प्रशासन अतिशीघ्र खाली करा कर वहां पर उत्पन्न विवाद की स्थिति को तत्काल समाप्त कराने की कृपा करें। जिससे होलिका दहन का कार्यक्रम शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। चाय टप्पर में बैठे अराजकतत्व लोगों से फैल रही अश्लीलता से आने जाने वाली बच्चियों महिलाओं को भी परेशानी हो रही क्योकि सरकारी अस्पताल के मुख्य द्वार के साथ बनी अवैध चाय की दकानों में रोजाना सुबह से ही दर्जनों के हिसाब से अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जो वहाँ बैठ कर सिगरेट, शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन करते है। तत्पश्चात अराजकतत्वों द्वारा अस्पताल में आने जाने वाली बहन बेटियों एवं स्कूल जाने वाली छात्राओं पर छीटांकशी व उल्टे-सीधे कमेण्टस पास करते है। जिससे वहां से निकलने वाली सभी बहन बेटियों को आने जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। जिससे आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है। कई बार इस बात को लेकर वहाँ वाद-विवाद की स्थिति भी बन चुकी हैं। मना करने पर ये अराजकतत्व लड़ने व मारने व अमादा हो जाते है। इन अराजकतत्वों की बजह से आये दिन दुकानों में मारमीट गाली गलौज हुडदंग जैसे अति अशोभनीय कार्य होते रहते है। जिससे सभी मोहल्ले वासी एवं सामाजिक लोगों में भय एवं आक्रोष व्याप्त है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow