कदौरा(जालौन)। थाना क्षेत्र के उदनपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान बर्रा उर्फ प्रताप नारायण (35), पुत्र नत्थू प्रजापति के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रताप नारायण का बीती रात अपनी पत्नी रजनी देवी से किसी घरेलू बात को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद बढ़ने के बाद गुस्से में आकर उसने आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार के लोगों ने उसे फांसी पर लटका देखा, तो घर में कोहराम मच गया।
प्रताप नारायण अपने पीछे तीन नाबालिग बच्चे छोड़ गए हैं। इनमें बड़ी बेटी और दो छोटे बेटे प्रदीप व अरंश शामिल हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा।