जालौन। रंजिश के चलते युवक के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी पंकज सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही सुंदर उससे रंजिश मानते हैं। जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था तभी सुंदर वहां आए और उसके साथ रंगाबाजी दिखाते हुए गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सुंदर के खिलाफ कार्रवाई की है।