जालौन। सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगा रहे चार लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। जिनके खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल को सूचना मिली कि मोहल्ला शाहगंज स्थित एक मजार के पास कुछ लोग हार जीत की काबजी लगा रहे हैं। सूचना िमलते ही उन्होंने एसआई राजेश वशिष्ठ को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही वहां हार जीत की बाजी लगा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से वशीर, वसीम, फीरोज व शब्बीर खान निवासीगण शाहगंज को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1500 रुपये नकद व ताश की गड्डी बरामद की। पकड़े गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।