नगर की समस्याओं को लेकर वामपंथी दलों ने सौपा ज्ञापन

Feb 20, 2025 - 08:27
 0  6
नगर की समस्याओं को लेकर वामपंथी दलों ने सौपा ज्ञापन
जालौन। नगर की समस्याओं को लेकर वामपंथी दलों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की है। इसके साथ ही केंद्रीय बजट में वैकल्पिक प्रस्तावों को सम्मिलित कराने की मांग राष्ट्रपति से की है। वामपंथी दलों के पदाधिकारी कामरेड कमलाकांत, आशाराम, कमलेश कुमार आचार्य, जहीर, रामकिशोर गुप्ता, रामऔतार साहू आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर में अनियमित तरीके से हाउस टैक्स बढ़ाया गया है, जिसे कम कराया जाए। नगर में प्राइवेट संस्थाओं में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलाई जाए और उनका सर्वे कराकर पंजीयन कराया जाए। बिजली के निजीकरण पर रोक लगाई जाए और स्मार्ट मीटर लगाना बंद किए जाएं। नगर में विभिन्न मोहल्लों में बिछाई गई पाइप लाइनों के लीकेज को दुरूस्त कराया जाए और खोदी गई सड़कों को ठीक कराया जाए। नगर के चारों ओर फोर लेन की सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए। पथ विक्रेताओं के लिए स्थाई वेंडिंग जोन बनाया जाए। जिससे नगर की जनता जाम की समस्या से बच सके। इसके अलावा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बताया कि केंद्रीय बजंट में वैकल्पिक प्रस्तावों के तहत देश के अरबपतियों पर चार फीसदी संपत्ति कर व कॉरपोरेट कर लगाया जाए। कृषि उपज पर न्यूनतम समंर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाए। सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों का निजीकरण बंद किया जाए। मनरेगा आवंटन में 50 फीसदी की वृद्धि की जाए। शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम लागू किया जाए। पेट्रोलियम उत्पादों में उपकर और अधिभार समाप्त किया ाजए। चार श्रम कानून समाप्त कर 44 श्रम कानूनों को बहाल किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow