जालौन। बहिन को डरा धमकाकर भगा ले जाने की शिकायत भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी उरई कोतवाली क्षेत्र के मगरायां निवासी योगेश कुमार का उसके गांव में आना जाना था। उसने उसकी 16 वर्षीय बहिन को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। जब उसे यह बात पता चली तो उसने बहिन को समझाया बुझाया। जिसके बाद बहिन ने युवक से बात करना बंद कर दिया। पीड़ित भाई ने आरोप लगाया कि 17 फरवरी को युवक ने गांव में आकर बहिन को डराया धमकाया और बहिन को अपने साथ भगा ले गया। भाई ने बहिन की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।