जालौन। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकल विहीन कराने एवं परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ने आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक निर्देश दिए।
आगामी 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होने वाली उप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाओं को कुशलतापूर्वक निपटने के लिए प्रशासन के द्वारा इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी देखते हुए एसडीएम विनय मौर्य ने ने जालौन बालिका इंटर कॉलेज जालौन, पंडित स्वरूप नारायण इंटर कॉलेज, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंभीर सिंह इंटर कॉलेज छिरिया सलेमपुर, जनता इंटर कॉलेज सिरसाकलार, मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज सिरसाकलार और दीवान महाराज सिंह इंटर कालेज जखा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, प्रकाश और शौचालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा के दौरान लगातार रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरों को चलाकर देखा। परीक्षा केंद्रों पर साइकिल व बाइक स्टैंड बनाने एवं परीक्षा के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश एसडीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को दिए। कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा की शुचिता का ध्यान रखा जाए और परीक्षार्थियों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए उन्हें परीक्षा के दौरान अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। साथ ही परीक्षा के दौरान सीसीटीवी लगातार चालू हालत में होने चाहिए और उनकी रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाए। साथ ही परीक्षार्थियों से भी अपील की है कि वह परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग न करें। पकड़े जाने पर नए नियमों के तहत कठोर कार्यवाही होना तय है। परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट, उड़ाका और सचल दलों द्वारा भी लगातार केंद्रों की निगरानी की जाएगी।