जालौन। पूर्णा देवी इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं के छात्रों ने इंटरमीडिएट के छात्रों को फेयरवेल पार्टी दी। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
नगर के पूर्णादेवी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 के छात्रों ने इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्ण अर्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान प्रबंधक रज्जन पुरवार ने छात्रों को सफलता के मंत्र बताते हुए कहा कि भविष्य के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करो। जो कुछ सीखा है परीक्षा से पहले एक बार उसका पूरा अभ्यास कर लें। जरूरी है कि पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करें ताकि समय के अनुसार लेखन कर सकें। परीक्षा में सफलता पाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। प्रधानाचार्य दिनेशचंद्र कंचन ने भी बच्चों को सफलता प्राप्त करने के मंत्र बताए और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान छात्र, छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया। संचालक बबलू पुरवार ने घोषणा की जो भी छात्र किसी भी विषय में 95 प्रतिशत या अधिक अंक लाता है तो उसे 1100 रुपये देकर पुरस्कृत किया जाएगा। यदि छात्र सभी विषयों में 95 फीसदी या अधिक अंक लाता है तो उसे 11 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया जाएगा।