जालौन। सरकारी हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप डाल कर कब्जा करने एवं पानी भरने गई युवती के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़िता की मां ने पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी राजेश्वरी ने पुलिस को बताया कि उसके घर के बगल में सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है। इस सरकारी हैंडपंप में मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने सबमर्सिबल पंप डाल रखा है। उनकी बेटी जब हैंडपंप पर पानी भरने गई तो वहां मौजूद उपरोक्त व्यक्ति व उसके साथियों ने बेटी को पानी भरने से मना कर दिया। जब बेटी ने कारण पूछा तो रंगबाजी दिखाते हुए गाली, गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट भी कर दी । पीड़िता ने बताया कि यह मामला पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी देखा जा सकता है। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।