हमे एकता और जीत की भावना सिखाता क्रिकेट : अनिकेत शांडिल्य

Feb 13, 2025 - 08:46
 0  8
हमे एकता और जीत की भावना सिखाता क्रिकेट : अनिकेत शांडिल्य
जालौन। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हमें एकता, और जीत की भावना सिखाता है। सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें और आयोजन को सफल बनाएं। यह बात जेपीएल सीजन दो में विशिष्ट अतिथि के रूप में आए प्रशिक्षु आईएएस अनिकेत शांडिल्य ने कही। जेपीएल सीजन दो में विशिष्ट अतिथि के रूप में आए प्रशिक्षु आईएएस अनिकेत शांडिल्य ने कहा कि आजकल बच्चे ऑनलाइन गेम खेलने में अधिक रूचि दिखाते हैं। जबकि इससे फिजिकली रूप से फिट नहीं रह सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आउटडोर गेम खेलें। क्रिकेट भी एक बढ़िया खेल है। यह खेल हमें सिखाता है कि कैसे हम एक टीम के रूप में काम कर सकते हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टूर्नामेंट को यादगार बनाएंगे। टूर्नामेंट में सातवें दिन का मैच रायबरेली क्रिकेट क्लब और वेस्टइंडीज क्लब उरई के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज क्लब उरई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 183 रन बनाए। ओपनर विक्रांत सिंह भदौरिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में शतक बनाते हुए 104 रन बनाए। यह टूर्नामेंट का पहला शतक रहा। रायबरेली की ओर से गेंदबाजी करते हुए उमर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायबरेली की टीम ने सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर वेस्टइंडीज क्लब हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। रायबरेली की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए उमर ने 44 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। वेस्टइंडीज क्लब उरई के गेंदबाज अनुज पाल ने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow