जालौन। डाकघर की आरडी में रुपये जमा करने के बहाने एजेंट ने महिला से रुपये जमा करा लिए। परिवक्ता पूर्ण होने के बाद एजेंट भुगतान नहीं कर रहा है। उल्टा धमका रहा है। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर उसके रुपये दिलाने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया खंडेराव निवासी सीमा शिवहरे ने पुलिस को बताया कि उसके पति काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घर पर वह बच्चों के साथ रहती है। उसके पास लौना रोड निवासी एक व्यक्ति आया और उसने बताया कि वह डाकघर में 200 रुपये प्रतिदिन जमा करती है तो तीन साल पूरे होने पर उसे दो लाख 83 हजार रुपये मिलेंगे। उसने सोचा धीरे धीरे रुपये जमा करने के बाद जो रकम इकट्ठा होगी उससे वह कोई रोजगार कर लेगी। उसने लगातार तीन साल तक 200 रुपये एजेंट को दिए। वह एक डायरी में रुपये लिखकर और अपने हस्ताक्षर कर चला जाता था। जब परिवक्ता होने पर उसने अपने रुपये मांगे तो पहले तो वह बहाने बनाता रहा। हाल ही में जब वह एजेंट के घर पहुंची तो उसने बताया कि उसने रुपये एक चिटफंड कंपनी में जमा कराए थे। जो अब भाग चुकी है। उसके रुपये वापस नहीं मिलेंगे। आइंदा रुपये मांगने पर धमकी भी दी है। पीड़िता ने पुलिस से उसके रुपये वापस दिलाने और एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।