जालौन। पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं के लिए कुछ जनसुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है। लेकिन पेट्रोल पंपों पर अक्सर सुविधाओं की कमी रहती है और अन्य शिकायतें मिलती रहती हैं। पेट्रोल पंप पर मिलने वाली जन सुविधाओं की जांच कराने की मांग नगर के लोगों ने की है।
नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित पेट्रोल पंपों पर जन सुविधाओं के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। नगर के गोपाल शरण, मनोज रिछारिया, रहीस, रत्नेश लाक्षाकार आदि ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं के लिए हर समय हवा, शुद्ध व शीतल पेयजल, स्वच्छ प्रसाधन, टेलीफोन व प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। लेकिन अधिकांश पेट्रोल पंपों पर इक्का दुक्का सुविधाओं को छोड़कर अन्य सुविधाओं का अभाव है। इसके साथ ही पेट्रोल पंप की मशीनों के अक्सर नोजिल खराब रहते हैं जिससे फीडिंग के बाद भी आपरेटर नोजिल को अपने हाथ से बंद करते हैं। जिसमें घटतौली समझ कर उपभोक्ता व सेल्समैन में विवाद की स्थिति बनती है। उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए जिलाधिकारी ने तहसील मुख्यालय के खाद एवं रसद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि पेट्रोल पंप पर सुविधाओं की जांच की जाए। लेकिन इस जांच में क्या हुआ। यह अब तक पता नहींे चल सका है। क्योंकि अभी भी पेट्रोल पंपों पर व्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई हैं। नगर में या आस पास संचालित किसी भी पेट्रोल पंप पर वाहनों के लिए हवा उपलब्ध नहीं है। शिकायत पेटिका गायब है। उपभोक्ता के लिए बने शौचालय साफ सुथरे नहीं रहते हैं। नगर के लोगों ने डीएम से पेट्रोल पंप की सही से जांच कराने और व्यवस्थाएं उरपलब्ध कराने की मांग की है।