जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर पर लगे पौधों को पानी दे रहे टैंकर में औरैया की ओर से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण टैंकर पलट गया और डम्पर क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। एक्सप्रेस वे की एंबुलेंस सेवा द्वारा घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान रेफर किया गया।
शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पानी का टैंकर लेकर चालक मोनू निवासी एको थाना कुठौंद बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 201 छिरिया सलेमपुर के पास डिवाइडर पर लगे पौधों में पानी दे रहा था। तभी औरैया की ओर से आ रहे चिकासी बालू लेने के लिए जा रहे डंपर ने पानी की टैंकर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण पानी लगा रहा टैंकर पलट गया। साथ ही तेज टक्कर के चलते डंफर का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पानी टैंकर का चालक मोनू व डंफर चालक इरफान निवासी ग्राम कुडारा थाना खेढागढ जिला आगरा व परिचालक आरिफ ग्राम नौमील थाना मलपुरा भरतपुर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी मदनपाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और एक्सप्रेस वे की एम्बुलेंस सेवा की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां आरिफ की हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी मदनपाल ने बताया कि घटना के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की टीम की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा दिया गया है और यातायात सुचारू करा दिया गया है।