नगर पालिका के पर वाहनों से की जा रही अवैध वसूल

Jan 31, 2025 - 21:53
 0  7
नगर पालिका के पर वाहनों से की जा रही अवैध वसूल
जालौन। नगर पालिका के नाम से तहबाजारी के नाम पर वाहनों से जबरन अवैध वसूली के आरोप लग रहे हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र से केला लादकर आ रहे ट्रक के चालक को रोककर दो युवकों ने जबरन 200 रुपये की रसीद काट दी। जब चालक ने रुपये देने से इंकार किया तो गाली, गलौज कर न सिर्फ मारपीट की बंिल्क उसकी जेब में पड़े 3000 रुपये भी छीन लिए। पीड़ित वाहन चालक ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने आरोपी युवकों को पकड़ा है और उनसे पूछतांछ कर रही है। जबकि पालिकाध्यक्ष ने ऐसी कोई वसूली नगर पालिका द्वारा कराए जाने से इंकार किया है। जनपद आगरा के थाना इरारतनगर क्षेत्र के घड़ी वृंदावन निवासी धर्मेंद्र पुत्र प्रेम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार की सुबह सहादा महाराष्ट्र से कच्चा केला लेकर जालौन आ रहे थे। जब वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे के पास पहुंचे तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसके ट्रक के आगे बाइक खड़ी करके जबरन उसे रोक लिया और तहबाजारी के नाम पर जबरन उससे 500 रुपये की मांग करने लगे। जब उसने बताया कि ऐसी कोई रसीद तो कटती नहीं हैं। जिस पर उन्होंने नगर पालिका परिषद जालौन के नाम से 200 रुपये की रसीद काटकर उसे थमा दी और जबरन उस पर 200 रुपये देने का दबाव बनाने लगे। जब उसने रुपये देने से इंकार किया तो उन्होंने गाली, गलाौज शुरू कर दी और उसे ट्रक से उतारकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें उसे चोटें आई हैं। मारपीट के बाद दोनों उसकी जेब में पड़े 3000 रुपये छीनकर वहां से भाग गए। ट्रक चालक ने इस दौरान दोनों का वीडियो भी बना लिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है जिनसे पूछतांछ की जा रही है साथ ही नगर पालिका से भी जानकारी ली। पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा वाहनों से कोई वसूली नहीं कराई जा रही है। यदि कोई नगर पालिका के नाम से वसूली कर रहा है तो वह अवैध है। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow