जालौन। किराएदार को घर से निकालने पर किराएदार पर चोरी का आरोप लगाते हुए गृहस्वामी के भाई ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरानीहाट निवासी राजकुमार ने पुलिस को बताया उसके भाई राजेंद्र कुमार सागर मध्य प्रदेश रहते हैं। उनके मकान की देखरेख वही करता है। उसने मोहल्ले की ही महिला के कहने पर खटीकान निवासी एक व्यक्ति को खाली मकान में एक कमरा किराए पर दे दिया था। किराएदार का कुछ अराजकतत्वों के साथ मेलजोल था। एक दिन वह अराजक किस्म के व्यक्तियों को घर ले आया और उसने देख लिया। जिसके बाद उसने मकान खाली करा लिया। शनिवार को वह मकान में कुछ सामान लेने की बात कहकर आया था। शाम को जब वह मकान में पहुंचा तो कमरों और संदूक के ताले टूटे थे। सूचना पर भाई राजेंद्र आए और उन्होंने देखा तो उनके आठ चांदी के सिक्के, चांदी की एक जोड़ी तोड़िया और एक सोने का ओम गायब थी। गृहस्वामी के भाई ने किराएदार पर चोरी का आरोप लगाते हुए भाई का सामान बरामद कराने की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।